देवास लाइव. मल्हार कॉलोनी और बालगढ़ क्षेत्रों में बुधवार शाम पुलिस और खाद्य विभाग के दल ने एक संयुक्त अभियान में गैस सिलेंडर की अवैध जमाखोरी का भंडाफोड़ करते हुए 46 सिलेंडर जब्त किए हैं। इनमें से 32 सिलेंडर भरे हुए थे, जबकि 14 खाली पाए गए।
मल्हार कॉलोनी में 317 नंबर पर रहने वाले इमरान शेख, जो चामुंडा गैस एजेंसी का हॉकर है, उसके घर के बाहर दुकान में 28 घरेलू और 5 व्यवसायिक गैस सिलेंडर पाए गए। इमरान ने बताया कि गाड़ी खराब होने के कारण सिलेंडर घर में रखे गए थे।
कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी बीएस राय ने बताया कि रहवासी क्षेत्र में गैस सिलेंडर का भंडारण विस्फोटक विभाग से अनुमोदित स्थान नहीं होने के कारण गैरकानूनी है।
बालगढ़ चौराहे पर स्थित विपिन पाई के कियोस्क सेंटर पर भी जांच की गई, जहां 14 भरे हुए और 4 खाली गैस सिलेंडर मिले। कियोस्क सेंटर को भारत सरकार से 100 किलो तक गैस रखने की अनुमति है, लेकिन यहां 100 किलो से अधिक गैस का भंडारण पाया गया।
आगामी कार्रवाई के लिए खाद्य विभाग कलेक्टर को प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगा।
कुछ महत्वपूर्ण बातें
- गैस सिलेंडर को केवल अनुमोदित स्थानों पर ही रखा जाना चाहिए।
- रहवासी क्षेत्रों में गैस सिलेंडर का भंडारण गैरकानूनी है।
- कियोस्क सेंटरों को 100 किलो से अधिक गैस रखने की अनुमति नहीं है।
- गैस सिलेंडर की अवैध जमाखोरी से आग लगने का खतरा बढ़ जाता है।