देवास लाइव. औधोगिक क्षेत्र थाने के अंतर्गत एक नाबालिग लड़की को एक लड़के द्वारा बहला फुसला कर अपहरण करने के मामला सामने आया है. आरोप है की पुलिस ने मामले में न तो लड़की का मेडिकल करवाया और न कोई मदद की.
बुधवार शाम को इस मामले को लेकर कोतवाली थाने में परिजनों ने पुलिस के सामने विरोध किया था. नाबालिग की मां ने अब पुलिस अधीक्षक को शिकायत की है.
एक महिला ने नाबालिग बेटी के साथ हुए शारीरिक अत्याचार की शिकायत की है। महिला ने आरोप लगाया है कि एक लड़का ने उसकी बेटी को फुसलाकर भगा लिया और एक रात उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस मामले में महिला ने आवेदन दे कर बताया कि पुलिस ने उनकी मदद नहीं की, उन्हें बेटी से मिलने नहीं दिया, न उनकी बेटी का मेडिकल चेकअप करवाया। आरोपी लड़के को भागने दिया गया।
इस मामले में औधोगिक थाने के सब इंस्पेक्टर विजय सोनी और महिला थाने की अधिकारी चंद्रकला उरवे को मदद की अपील की गई, लेकिन उन्होंने मदद नहीं की। महिला ने पुलिस अधीक्षक से न्याय दिलाने की मांग की है।