देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

देवास: ‘ऑपरेशन प्रहार’ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भूसे की आड़ में तस्करी हो रही 1 करोड़ की शराब जब्त

12

देवास (ब्यूरो): पुलिस अधीक्षक (SP) पुनीत गेहलोद द्वारा जिले में चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन प्रहार’ (Operation Prahar) के तहत देवास पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सोनकच्छ पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए 1 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब और वाहन जब्त किया है।

मुख्य बिंदु (Key Highlights)

  • कुल जब्ती: लगभग ₹1.05 करोड़ (शराब + ट्रक)।
  • बरामद शराब: 675 पेटी (5936.4 लीटर) अंग्रेजी शराब।
  • तरीका: ट्रक में बाहर भूसे की बोरियां और अंदर शराब छिपाई गई थी।
  • स्थान: सोनकच्छ प्रगति नगर बायपास, देवास।

फिल्मी स्टाइल में हो रही थी तस्करी

पुलिस को 27 नवंबर 2025 की रात सूचना मिली थी कि भोपाल से इंदौर की ओर जा रहे एक ट्रक (MP09 HG 5963) में भारी मात्रा में अवैध शराब ले जायी जा रही है। तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए ट्रक को हरे तिरपाल से ढका हुआ था।

जब सोनकच्छ थाना प्रभारी अजय गुर्जर और उनकी टीम ने प्रगति नगर बायपास पर नाकाबंदी कर ट्रक को रोका, तो पहली नजर में उसमें भूसे की बोरियां दिखाई दीं। लेकिन जब पुलिस ने तिरपाल हटाकर और बोरियां हटाकर गहनता से जांच की, तो अंदर अवैध शराब का जखीरा मिला। तस्करों ने बाहर की तरफ भूसे की बोरियां जमा रखी थीं ताकि किसी को शक न हो।

85 लाख की शराब और 20 लाख का ट्रक जब्त

पुलिस ने मौके से 675 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है, जिसकी कुल मात्रा 5936.4 लीटर है।

  • शराब की कीमत: ₹85,35,440 (पचासी लाख पैंतीस हजार चार सौ चालीस रुपये)
  • ट्रक की कीमत: ₹20,00,000 (बीस लाख रुपये)
  • कुल मश्रुका: ₹1.05 करोड़ से अधिक।

दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो अलीराजपुर जिले के रहने वाले हैं:

  1. दीपक रावत (27 वर्ष), निवासी ग्राम आम्बुआ, जिला अलीराजपुर।
  2. लालु रावत (28 वर्ष), निवासी ग्राम आम्बुआ, जिला अलीराजपुर।

दोनों के खिलाफ पुलिस ने अपराध क्रमांक 749/2025, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया और SDOP सोनकच्छ दीपा माण्डवे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सोनकच्छ अजय गुर्जर, उप निरीक्षक हिमांशु पाण्डेय, मान सिंह गामोड, प्रधान आरक्षक विकास पटेल, हरिओम, सुनील खरे, आरक्षक सत्येन्द्र सोलंकी, रविंद्र, राजु माली, राजकुमार, चालक लखन और साइबर सेल टीम से प्रधान आरक्षक सचिन चौहान व शिवप्रताप सिंह सेंगर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Tags: #DewasPolice #OperationPrahar #IllegalLiquor #MPPolice #CrimeNews #Sonkatch #DewasNews

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version