अपराधदेवास

Dewas Live: बीएनपी से रिटायर्ड वृद्ध की हत्या, कुसमानिया की 600 फीट गहरी खाई में फेंकी गई लाश

देवास लाइव। शहर के आदर्श नगर में रहने वाले बीएनपी से 4 साल पहले रिटायर हुए हुकुम सिंह पिता देवी सिंह सोलंकी (64) की लाश शहर से 90 किलोमीटर दूर कुसमानिया घाट में 600 फीट गहरी खाई में मिली है।
बताया जा रहा है हत्या गला दबाकर की गई और वारदात में 5 लोग शामिल थे और पुलिस ने तीन को राउंड अप कर लिया है बाकी दो की तलाश जारी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक हुकुम सिंह के गुमशुदा होने की सूचना कोतवाली पुलिस को 2 दिन पहले दी गई थी जिसके बाद पुलिस ने तलाश शुरू की। पुलिस संदेह ने आधार पर 3 लोगों से पूछताछ की जिसके बाद उन्ही की निशानदेही पर घटनास्थल पर पुलिस गई। कुसमानिया घाट में 600 फीट नीचे खाई में बाइक सहित शव पड़ा था। पुलिस ने बड़ी मशक्कत से शव को निकाला।

सूत्रों के अनुसार पुलिस ने फिलहाल आरोपी रवि देवड़ा, गजराज और अनिल को गिरफ्तार किया है और दो आरोपी फरार हैं। मामले में जमीन जायदाद और महिला के कारण हत्या की वजह सामने आ रही है जिसका खुलासा मंगलवार को पुलिस कर सकती है।

central malwa school
Ebenezer
Sneha
Back to top button