देवासनगर निगम

बकाया जलकर जमा नही होने पर नल कनेक्शन विच्छेद की कार्यवाही निरंतर जारी

देवास/ शहर के विभिन्न वार्डो मे निगम जलकर विभाग वार्ड के प्रभारियो द्वारा अवैध नल कनेक्शनो का एवं जलकर बकाया उभोक्ताओ का सर्वे किया जा रहा है। किये जा रहे सर्वे के दौरान गत दिनो जलकर की बकाया राशि जमा नही कराने एवं अवैध नल कनेक्शन वार्डो मे पाये जाने पर शहरी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 30,31,33,36,38 मे आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देशन मे निगम उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला के द्वारा कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, तौफीक खान, उपयंत्री दिलीप मालवीया, श्याम सुन्दर रघुवंशी तथा टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त द्वारा भवानी सागर, रेवाबाग तथा रघुनाथपुरा मे उपभोक्ताओ से नल कनेक्शन विच्छेद करने पर जलकर उपभोक्ताओ द्वारा राशि जमा कराई गई तदोपरांत नल कनेक्शन यथावत किये। इसी प्रकार शहर के समस्त वार्डो मे बकाया जलकर उपभोक्ताओ से जलकर जमा नही किकया जाता है तो नल कनेक्शन पूर्णरूप से विच्छेद कर दिये जावेगें तथा न्यायालय मे माध्यम से कनूनी कार्यवाही भी की जावेगी। इसी प्रकार अवैध नल कनेक्शनो को राशि रूपये 4050 मौके पर जमा कराकर नल कनेक्शन वैध करने की कार्यवाही भी साथ मे की जा रही है।

Dpr ads square
sandipani 1 month
central malwa school
Sneha
Ebenezer
Back to top button