देवास। भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष लीला पाटीदार ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह को पत्र लिखकर शिकायत की है। जिसमें उन्होंने बताया है कि मैं पिछले 50 वर्षो से नाहर दरवाजा थाना क्षेत्र 6 खुर्शिद मंजिल में निवास करती आई हूँ। विगत दिनों भूमाफियाओं ने मेरे मकान का ताला तोड़कर सामान चोरी करवा दिया जिसकी शिकायत मेरे पुत्र ने नाहर दरवाजे पर की। लेकिन नाहर दरवाजा थाने पर भूमाफियाओं एवं अपराधियों को पूरा संरक्षण मिल रहा है इस वजह से अपराधियों ने थाना प्रभारी की मौजूदगी में उससे कहा कि हमने ही तुम्हारे घर का ताला तोड़ा है। मेरे पुत्र ने उनके खिलाफ रिपोर्ट लिखवाने की कोशिश की लेकिन उसकी रिपोर्ट आज दिनांक तक नहीं लिखी गई।
मकान को लेकर पुलिस थाना नाहर दरवाजे ने मामला एसडीएम कार्यालय भेजा उसकी जांच रिपोर्ट में पया गया कि ताला तोड़ा गया है ओर उनके आदेश की भी अवहेलना नाहर दरवाजा थाना द्वारा की जा रही है। मेरी उम्र लगभग 80 वर्ष है मैने भी संगठन में रहते हुए समय, सेवा और समर्पण दिया है। श्रीमती पाटीदार ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए क्योंकि थाने पर बैठे अधिकारी जांच नहीं कर सकते और जांच को प्रभावित कर सकते हैं। साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों की कॉल डिटेल निकाली जाए जिससे अपराधियों को थाने पर संरक्षण नहीं मिल सके। मेरे पुत्र द्वारा सीएम हेल्पलाईन में भी शिकायत दर्ज करवाई गई है जिसका क्रमांक 19132493 है। उसे भी वापस लेने के लिए हम पर दबाव बनाया जा रहा है। मेरे पुत्र ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की एवं न्याय की मांग की।