देवासपुलिस

देवास से दो गुमशुदा बालिकाएं सफलतापूर्वक बरामद, बहला फुसलाकर ले गए थे युवक

देवास लाइव।  जिले में पुलिस ने हाल ही में दो अलग-अलग मामलों में गुमशुदा बालिकाओं को दस्तयाब किया। दोनों ही मामलों में पुलिस की सतर्कता और सायबर सेल के सहयोग से बालिकाओं को सकुशल बरामद किया गया है।

पहले मामले में, थाना सिविल लाइन, देवास क्षेत्र से एक माह पूर्व 15 वर्षीय बालिका लापता हो गई थी। जानकारी के अनुसार, वह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी, परंतु निर्धारित समय पर घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन की। शक के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देशानुसार, सायबर सेल से मिली सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बालिका को राजस्थान के ग्राम पंचदेवला जिला चित्तौड़गढ़ से दस्तयाब किया गया। बालिका को परिजनों के सुपुर्द करने की तैयारी की जा रही है। इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

दूसरे मामले में, थाना बरोठा में आठ माह पूर्व एक 16 वर्षीय बालिका के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। थाना बरोठा के प्रभारी और टीम द्वारा सतत प्रयासों के बाद मुखबिर से सूचना मिली कि बालिका इंदौर के देवगुराड़िया क्षेत्र में एक युवक के साथ देखी गई है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बालिका को बरामद किया। पुलिस ने उसे परिजनों को सौंपने की तैयारी की है। इस मामले में भी पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।

दोनों ही मामलों में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीमों की सक्रियता और तत्परता के कारण बालिकाओं की सकुशल बरामदगी संभव हो पाई।

Sneha
sardana
san thome school
Back to top button