अपराधदेवास

तहसीलदार के शासकीय आवास में चोरी, परिवार सहित इंदौर गईं थी तहसीलदार पूनम तोमर

देवास लाइव। चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब वह अधिकारियों के शासकीय निवास पर भी चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। सांसद कार्यालय और एसपी ऑफिस के नजदीक स्थित तहसीलदार पूनम तोमर के सूने मकान में दिनदहाड़े चोरी की वारदात हो गई। तहसीलदार परिवार समेत निजी काम से इंदौर गई हुई थी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार को रंग पंचमी के दिन जब पुलिस और प्रशासन रंग और फाग यात्रा में व्यस्त था उसी समय सिविल लाइन स्थित तहसीलदार पूनम तोमर के सूने शासकीय मकान का दिनदहाड़े ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। तहसीलदार अपने पति और बेटे के साथ निजी काम से सुबह 11 बजे इंदौर गईं थीं और करीब 1 बजे के बाद सीसीटीवी कैमरे बंद हो गए। चोर करीब 1 घंटे तक मकान में रहे, सारा सामान अस्त व्यस्त कर दिया और 80 हजार नगद चुरा कर ले गए। शंका होने पर तहसीलदार ने जब एसडीएम के ड्राइवर को फोन कर घर पर भेजा तब चोरी का पता चला। हालांकि चोर सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Sneha
sardana
san thome school
Back to top button