देवासप्रशासनिक

आज जिले में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 70 संस्थाओं का💉💉वैक्सीनेशन प्लान


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी शर्मा ने बताया कि कलेक्टर महोदय के निर्देशन में कोविड टीकाकरण अभियान देवास जिले में निरंतर जारी है,जिले में 12 से 14 वर्ष आयुवर्ग बालक/बालिकाओं का कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान मंगलवार एवं शुक्रवार को छोडकर सोमवार, बुधवार, गुरूवार एवं शनिवार में वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार वैक्सीनेशन सत्र आयोजित कर सभी पात्र हितग्राहियो का शतप्रतिशत वैक्‍सीनेशन किया जा रहा है अभियान के तहत 12 से 14 वर्ष आयुवर्ग में वर्ष 2008 एवं 2009 में जन्में समस्त बालक/बालिकायें कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए पात्र होंगे। वर्ष 2010 में जन्में केवल वह बालक/बालिकायें कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए पात्र होंगे जिन्होंने 12 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है। 12 से 14 आयुवर्ग के समस्त बालक/बालिकाओं के वैक्सीनेशन के लिए केवल कोर्बिवैक्स वैक्सीन का उपयोग किया जा रहा हैं।
चिन्हित टीकाकरण केंद्रों पर हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स व 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग जो को precaution डोज लगाया जाएगा। ऐसे लोग जो 9 माह पहले दूसरा डोज लगवा चुके होंगे, वे लोग 26 अप्रैल 2022 को चिन्हित केंद्रों पर टीका लगवा सकते है।
कोविड-19 वैक्सीन की एहतियाती खुराक वही वैक्सीन होगी, जो पहले दो खुराक में दी गई थी। जिन लोगों ने पहले कोवैक्सिन लगी है, उन्हें कोवैक्सिन लगाई जाएगी, जिन्हें कोविशील्ड की दो खुराक मिली है, उन्हें कोविशील्ड ही लगाई जाएगी। दिनांक – 26 अप्रैल 2022 को देवास जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में 70 टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन डोज़ लगाई जायेगी । कोविड-19 टीकाकरण की जानकारी के लिये स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, आगनवाडी कार्यकर्ता से सम्पर्क कर सकते है। वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी के लिए कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्ट्रल स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 07272-222202 पर सम्पर्क कर सकते है।

san thome school
Sneha
sardana
Back to top button