देवासप्रशासनिक

नवरात्रि में शनिवार और रविवार शाम 6 बजे बाद सिर्फ शंख द्वार से एन्‍ट्री रहेगी

श्रद्धालु जुते/चप्‍पल पार्किंग स्‍थल पर ही रखे, टेकरी पर जुते/चप्‍पल पहन कर नहीं जाये

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता और एसपी श्री उपाध्‍याय ने किया माताजी टेकरी पर व्‍यवस्‍थाओं का निरीक्षण

देवास 21 अक्टूबर 2023/ कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्‍ता और एसपी श्री संपत उपाध्‍याय ने शनिवार और रविवार को श्रद्धालुओं की ज्‍यादा भीड़ के दृष्टिगत माताजी टेकरी पर व्‍यवस्‍थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने निर्देश दिये कि शाम 06 बजे बाद सिर्फ शंख द्वार (रपट मार्ग) से एन्‍ट्री रहेगी। उन्‍होंने कहा कि श्रद्धालु जुते/चप्‍पल पार्किंग स्‍थल पर ही रखे। टेकरी पर कोई भी जुते/चप्‍पल पहन कर नहीं जाये और असुविधा से बचे।

     कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि श्रद्धालुओं को कतार में दर्शन करायें। भीड़ को देखते हुए सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं करें। अधिकारियों को जिस स्‍थान पर ड्यूटी लगाई गई है। वे उस स्‍थल पर तैना‍त रहें। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने सफाई, पेयजल, ट्राफिक और पार्किंग संबंधि निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति, अपर कलेक्‍टर श्री प्रवीण फुलपगारे, एएसपी श्री जयवीर सिंह भदोरिया, सीएसपी श्री दीशेष अग्रवाल, नगर निगम आयुक्‍त श्री रजनीश कसेरा सहित अन्‍य अधिकारी थे।

san thome school
Sneha
Back to top button