अपराधदेवास

अतिक्रमण के आरोपी को वन विभाग ने न्यायालय में पेश कर जेल भेजा

 

देवास। वन परिक्षेत्र देवास की बीट बरोठा में अतिक्रमण करने के आरोप में आरेापी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया। वन संरक्षक पी.एन.मिश्रा, उप वनमंड अधिकारी एस.के. शुक्ला के निर्देशन में डी.एस.चौहान, वन परिक्षेत्र अधिकारी के मार्गदर्शन में बीट बरोठा में अतिक्रमण के उद्देश्य से पौधों की कटाई, सफाई करेे हुए रोकने पर वन कर्मचारियों से झगड़ा कर फरार हो गया था। आरोपी जीवनसिंह पिता सवाईसिंह निवासी कलोदिया के खिलाफ वन अपराध प्रकरण क्रमांक 12116/21 दिनांक 20.12.2021 पंजीबद्ध किया गया था। आरोपी फरार चल रहा था जिसे 9 फरवरी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेज दिया गया।

वन विभाग ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। कार्यवाही मे बीटगार्ड सुरेश नरवरिया, परिक्षेत्र सहायक किशन कुरील, विजय चौधरी, कमल परमार, नेहा शर्मा, किरण राठौर मौके पर उपस्थित रहे। उक्त जानकारी डिप्टी रेंजर कैलाश मालवीय ने दी।

Sneha
Ebenezer
central malwa school

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button