देवासराजनीति

अभाविप का दो दिवसीय मालवा प्रांत अधिवेशन आज से होगा प्रारंभ, तैयारियां पूर्ण

 

देवास। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मालवा प्रांत का 54वां अधिवेशन सोमवार से देवास में प्रारंभ होने जा रहा है। जिसकी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। नगर मंत्री राजेश्वर यादव ने बताया कि सेंट्रल इंडिया एकेडमी में होने वाला दो दिवसीय अधिवेशन की तैयारियों में अभाविप की देवास टीम विगत एक माह से लगी हुई थी, जो पूर्ण हो चुकी है। 14 फरवरी से प्रारंभ होने जा रहे अधिवेशन में मालवा प्रांत के करीबन 500 से अधिक विद्यार्थी भाग लेंगे। 

अधिवेशन का शुभारंभ प्रात: 11 बजे विधायक गायत्री राजे पवार प्रदर्शनी का उद्घाटन कर करेगी। प्रदर्शनी में अभाविप के कार्यकर्ताओं के द्वारा किये गए कार्यो, मालवा प्रान्त की संस्कृति को दर्शाएगी और अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता सेनानियों के इतिहास को दर्शाएगी। जिसका नाम शहीद रामचन्द्र ऐरवाल जी के नाम पर रखा गया है। साथ ही सभागार का निर्माण किया गया है, जिसका नाम श्री राजाभाऊ महाकाल रखा गया हैं। 

दोपहर 2.45 पर ध्वजारोहण के साथ अधिवेशन की औपचारिक शुरुआत होगी। जिसके मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल एवं विशेष अतिथि अभाविप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान रहेंगे। तत्पश्चात नवनिर्वाचित प्रांत अध्यक्ष योगेश रघुवंशी एवं प्रांतमंत्री घनश्याम चौहान पदभार ग्रहण करेंगे। 15 फरवरी को राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री प्रफुल्ल एकांत के अभाविप- एक परिवर्तनकारी यात्रा विषय पर प्रातः: 9 बजे विशेष भाषण होंगे। इसी दिन अधिवेशन का समापन भी होगा।

san thome school
Sneha
sardana

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button