
बीमा रोड एवं गजरा गियर्स से बीएनपी गेट तक मार्ग निर्माण को भी मेयर इन काउंसिल की मंजूरी, 16.45 करोड़ के प्रस्ताव स्वीकृत
देवास। नगर निगम देवास की मेयर इन काउंसिल की महत्वपूर्ण बैठक बुधवार 17 दिसंबर को निगम सभागृह में महापौर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में शहर के प्रमुख मार्गों के विकास से जुड़े बड़े प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। विधायक द्वारा मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत प्रस्तुत किए गए दो अहम सड़क निर्माण प्रस्तावों को मेयर इन काउंसिल ने सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की।
गजरा गियर्स से बीएनपी गेट तक 5.28 करोड़ का विकास कार्य
बैठक में गजरा गियर्स चौराहा से बीएनपी गेट तक सड़क निर्माण एवं चौड़ीकरण के लिए 5.28 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इस परियोजना में मार्ग चौड़ीकरण, डिवाइडर निर्माण, स्ट्रॉम वॉटर ड्रेन, स्ट्रीट लाइट और पाथवे का निर्माण शामिल है। इस कार्य के पूरा होने से औद्योगिक क्षेत्र सहित आसपास के इलाकों में यातायात व्यवस्था सुगम होगी।
बीमा चौराहा से कर्मदीप स्कूल तक 11.17 करोड़ की स्वीकृति
इसी प्रकार बीमा चौराहा से कर्मदीप स्कूल तक सड़क निर्माण एवं चौड़ीकरण के लिए 11.17 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई। इस मार्ग पर भी डिवाइडर, स्ट्रॉम वॉटर ड्रेन, स्ट्रीट लाइट और पाथवे का निर्माण किया जाएगा। इससे बीमा रोड क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी और जलभराव की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है।
प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य प्रस्ताव भी पारित
बैठक के एजेंडे में के बीएलसी घटक अंतर्गत 7 डीपीआर के 1297 हितग्राहियों को महापौर द्वारा पुष्टि कर स्वीकृति दी गई।
इसके अलावा—
- वार्ड क्रमांक 21 में सेवाधाम के नजदीक उद्यान को गोद देने का प्रस्ताव पारित
- उसी वार्ड के एक अन्य उद्यान को श्याम हरिहर धार्मिक एवं सामाजिक सेवा समिति को रख-रखाव हेतु सौंपने की मंजूरी
- बीमा रोड (सम्पूर्ण प्रवेश-निर्गम मार्ग) पर महर्षि गौतम द्वार निर्माण का प्रस्ताव स्वीकृत
- विकास नगर स्थित गार्डन को गोद लेने, नामकरण करने एवं सहस्त्र बाहू अर्जुन की प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय
- वार्ड क्रमांक 17 के ग्राम रसुलपुर का नाम बदलकर रामपुर रखने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित
रेहड़ी-पटरी वालों को राहत, वार्षिक वसूली का निर्णय
मेयर इन काउंसिल ने नगर निगम के राजस्व विभाग के बाजार बैठक वसूली संबंधी प्रस्तावों को शासन निर्देशानुसार मंजूरी दी। इसके तहत छोटे रेहड़ी-पटरी व्यवसायियों से दैनिक वसूली समाप्त कर वार्षिक 2000 रुपये या छह माह में 1000 रुपये की वसूली का निर्णय लिया गया, जिससे छोटे व्यापारियों को राहत मिलेगी।
कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में मेयर इन काउंसिल सदस्य धर्मेन्द्र सिंह बैस, गणेश पटेल, शीतल गेहलोत, मुस्तुफा अंसार अहमद, जितेन्द्र मकवाना, पिंकी संजय दायमा, सपना अजय पंडित, ममता बाबू यादव, अंतिम अजय पडियार सहित नगर निगम आयुक्त उपस्थित रहे।
साथ ही उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, जाकिर जाफरी, आरती खेडेकर, उपायुक्त वित्त दीपक पटेल, प्र. कार्यपालन यंत्री इंदुप्रभा भारती, जगदीश वर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, सहायक यंत्री दिनेश चौहान एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
