देवासनगर निगम

अमानक पॉलिथीन पाये जाने चालानी कार्यवाही जारी, सफाई व पार्क मे किये जा रहे कार्यो का किया आयुक्त ने निरीक्षण

देवास लाइव। देवास शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाये रखने एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की दौड मे शहर को अन्य शहरो से आगे रखने हेतु शहर मे निरंतर रात एवं दिन मे सफाई कार्य निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किया जा रहा है। किये जा रहे सफाई कार्यो का प्रात:कालीन निरीक्षण आयुक्त विशालसिह चौहान ने शहरी क्षेत्रो मे किया।

आयुक्त ने निगम स्वास्थ्य अधिकारी एवं झोनल प्रभारियो व वार्ड दरोगाओ को शहर मे स्वच्छता के साथ-साथ अमानक पॉलिथीन मुक्त देवास शहर किये जाने हेतु प्रतिदिन प्रमुख स्थानो सहित व्यवसायिक क्षेत्रो मे पॉलिथीन पर रोक लगाये जाने हेतु पॉलिथीन मे सामग्री विक्रेता के खिलाफ चालानी कार्यवाही निरंतर किये जाने के निर्देश दिये। साथ ही सार्वजनिक स्थानो पर गंदगी फैलाने एवं रेस्टोरेंट, पान दुकानो के सामने गंदगी पाये जाने पर एवं डस्टबीन नही रखे जाने पर चालानी कार्यवाही करना सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये जिसके पालन मे 10 किलो अमानक पॉलिथीन जप्त की जाकर राशि रूपये 2600 की चालानी कार्यवाही निगम की टीम द्वारा की गई। इसी प्रकार आयुक्त द्वारा शहर के औद्योगिक क्षेत्र मे नव निर्मित विकसीत हो रहे पार्क का भी निरीक्षण किया गया। पार्क मे बच्चो के मनोरंजन हेतु लगाये जा रहे किड झोन एवं अन्य विकास कार्यो का निरीक्षण करते हुये तेज गति से कार्यो को किये जाने के निर्देश निगम सहायक यंत्री जगदीश वर्मा को दिये गये

Sneha
san thome school

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button