देवास लाइव। देवास पुलिस ने घरेलू गैस सिलेंडर व्यवसायिक स्थानों पर सप्लाई करने वाले एक आरोपी को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी मुजीब शेख पिता वकील शेख उम्र 23 साल से 48 गैस के सिलेंडर सहित करीब 5 लाख का माल बरामद किया है।
आरोपी ऊंचे दामों पर घरेलू गैस सिलेंडर होटलों में सप्लाई करने का काम करता था।
कोतवाली पुलिस ने मामले में मुजीब शेख पिता वकील शेख उम्र 23 साल निवासी गली नं.01 मकान नं. 11 मिर्जा बाखल देवास पर विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
कार्रवाई करने वाली टीम में निरीक्षक उमराव सिंह, उनि राकेश नरवरिया, उनि राहुल पाटीदार, उनि अभिषेक सिंह सेंगर,प्र.आर।मनोज पटेल, रवि गरोडा, आर श्याम बिहारी शर्मा, रणवीर सिकरवार का सराहनीय योगदान रहा।