देवासधर्म संकृति
आनंद बाग (सिविल लाइन) में आज खाटू श्याम की भजन संध्या एवं देव आराधना का आयोजन
देवास लाइव। 7 मार्च को आनंद बाग (सिविल लाइन) में भगवान श्री खाटू श्याम जी की भजन संध्या और देव आराधना का आयोजन समय 7.11 से सम्पन्न होगा ।
कार्यक्रम के संयोजक रवि वर्मा (पंकज) ने बताया कार्यक्रम में भगवान खाटू श्याम जी का भव्य दरबार सजाया जाएगा साथ ही दिव्य ज्योति, पुष्प वर्षा, इत्र वर्षा और भगवान को छप्पन भोग अर्पित किया जाएगा।
सुमधुर भजनों की प्रस्तुति प्रसिद्ध भजन गायक संजय कुमार जैन,कपिल वैष्णव,अभिषेक व्यास,विशाल जोशी,लवप्रित विश्वकर्मा द्वारा दी जाएगा।
कार्यक्रम में सभी माताओ, बहनों और वरिष्ठजनो को आमंत्रण किया गया एवं कार्यक्रम में पधारकर ज्योत दर्शन, महाप्रसादी का लाभ लेवे ।