देवास लाइव। ग्राम देवगुुराडिया निवासी मानकुंवर बाई पति स्व.सीताराम गुर्जर ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया है कि उनकी बेटी भावना उम्र 16 वर्ष का गोविंद पिता रमेश, सोनू पिता रमेेश, राजेन्द्र पिता रामसिंह व उनके साथियों ने अपहरण कर लिया है। मानकुंवर बाई ने बताया कि टोंकखुर्द पुलिस मेरी शिकायत पर ध्यान नहीं दे रही है।
जबकि पुलिस वालों को पता चल गया कि मेरी बेटी कहां है उसके बाद भी वे उसे छुड़ा कर नहीं लाए है। मुझसे कहते हैं कि तुम्हें तुम्हारी बेटी चाहिये तो 50 हजार रूपये लगेंंगे। मानकुंवर बाई ने बताया कि मैं विधवा महिला हूँ और मजदूरी कर बच्चों का पालन पोषण करती हूँ । मैं 50 हजार रूपये कहां से लेकर आउंगी। मेरी बेटी के अपहरण को 30-40 दिन हो गए हैं।
मानकुंवर बाई ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि मेरी बेटी को अपहरणकर्ताओं से मुक्त कराओ तथा रिश्वत मांगने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की जाए । इस पर पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि 50 हजार रूपये मांगने वाले पुलिसकर्मी पर उचित कार्यवाही की जाएगी।