दुर्घटनादेवास

इंजेक्शन लगाने के बाद किशोर की मौत, देर रात जिला अस्पताल में हंगामा

  • मृतक के परिजनों का आरोप : डॉक्टरों की लापरवाही से हुई मौत
  • परिजनों ने शव सडक़ पर रखकर किया चक्काजाम

देवास। जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराए गए एक किशोर की मौत बुधवार देर रात को हो गई। इसके बाद परिजनों व विश्वजीत सिंह चौहान प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस निवासी राजोदा ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिला अस्पताल में हंगामा किया। सूचना मिलने पर कई और लोग अस्पताल परिसर में एकत्रित हो गए और डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगाए गए।
जानकारी के अनुसार जिले के ग्राम राजोदा गांव के एक किशोर के पैर में दर्द होने पर उसके परिजन जिला चिकित्सालय लेकर आए थे। जिसके बाद यहां मौजूद चिकित्सकों ने उसका उपचार किया था, परिजनों का आरोप है की देर रात करीब 10.30 बजे के दरमियान मौजूद चिकित्सकों ने उसे कोई इंजेक्शन लगाया था, जिसके आधे घंटे में ही उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों व कुछ लोगों ने अस्पताल परिसर में हंगामा कर दिया था। रात में परिजन व परिचित स्ट्रेचर सहित शव लेकर जिला अस्पताल तिराहे एबी रोड़ पर पहुंच गए और चक्काजाम कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद नगर पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा उसके बावजूद परिजनों का हंगामा जारी था, आधे घंटे चक्काजाम रहा वहीं नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह व sdm प्रदीप सोनी ने परिजनों को समझाईश दी उसकी आर्थिक मदद करने का भी अस्वाशन दिया और लापरवाह डॉक्टर पर करवाई का भी कहा जिसके बाद परिजन माने और शव को लेकर अस्पताल गए जहां शव को पोस्टमार्टम कक्ष में रखवाया गया, जहां आज शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया है। इस मामले को लेकर नाहर दरवाजे थाने पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

san thome school
Sneha
Show More

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button