देवासराजनीति

एफआयआर के विरोध मे युंका ने दिया धरना

देवास। युवा कांग्रेस देवास विधानसभा के अद्यशय दिग्विजय सिंह झाला के नेतृत्व में स्थानीय उज्जैन तिराहे पर अम्बेडकर जी की मूर्ति के सामने बैठकर कल पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर हुई एफआईआर के विरोध मे काली पट्टी बांधकर मोन धरना दिया। 

झालाा ने कहा कि -हमारा छोटा-मध्यमवर्गीय व्यापारी ,किसान युवा ,बेरोजगार नौजवान परेशान है ,अर्थव्यवस्था चैपट है। कई लोगों ने अपनो को खोया है और आगे आने वाला आर्थिक प्रभाव प्रदेश और देश को कहां ले जाएगा , हमें उसकी भी चिंता है । कोरोना के मौत के आंकड़े क्यों दबाए-छुपाए जा रहे हैं। आज जनता के पास इलाज के पैसे नहीं ,लोग बर्बाद हो गए , शव के अंतिम संस्कार तक के पैसे नहीं ,अगर ये सब बातें करना अपराध की श्रेणी मैं आता है हो हमारा ओर पूरी प्रदेश की जनता के ये सवाल है मुख्यमंत्री हम पर भी एफआईआर कर दो हमको भी जेल मे डाल दो । आपको जवाब देना होगा एफआईआर करने से आप जनता की आवाज को दबा नही पाएंगे । धरने में पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्षा हिम्मत सिंह चावड़ा , समरोज पठान ,तनवीर शेख, रवि देवड़ा, हरविंदर सिंह बेदी आदि उपस्थित थे।

Sneha
san thome school
Show More

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button