देवास लाइव। देवास शहर के होनहार फोटोग्राफर शेखर वर्मा की बायपास पर हादसे में दुखद मौत हो गई। शेखर वर्मा फोटोग्राफी के साथ-साथ मीडिया के क्षेत्र के लोगों के साथ जुड़े थे। हादसे में उनकी मौत की खबर से शोक की लहर छा गई। वे अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चे छोड़ गए।
थाना क्षेत्र औद्योगिक के पालनगर चौराहे पर शनिवार को साढ़े 4 बजे अर्जुन नगर चूना खदान निवासी शेखर 33 पिता सुरेश वर्मा को पीछे से तेज गति से आ रहे कंटेनर चालक ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। शेखर शंकरगढ़ से अपने घर की और जा रहे थे। शेखर वर्मा को यूपी पाॅसिंग कंटेनर के चालक मुजम्मिल ने पालनगर चौराहे पर स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी। कंटेनर को लोगों ने घटनास्थल पर ही रोक लिया और चालक की पिटाई शुरू कर दी। पुलिस पहुंची और चालक को बचाते हुए थाने ले गई। लोग शेखर को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाॅ. ने प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रैफर किया। परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां शेखर ने दम तोड़ दिया। शेखर के दो बच्चे हैं। बेटा 6 वर्ष और बेटी 10 वर्ष की है।