अपराधदेवास

कबीर आश्रम में मूकबधिर के साथ सेवादाराें ने ही किया था दुष्कर्म, रिपाेर्ट में एक आरोपी का डीएनए टेस्ट मिला

देवास लाइव। पिछले दिनों कबीर आश्रम की रहने वाली मुखबिर मंदबुद्धि युवती के साथ दुष्कर्म के मामले का खुलासा हो गया है। युवती के साथ आश्रम में ही रहने वाले सेवादारों ने दुष्कर्म किया था जिसमें से एक सेवादार की पुष्टि डीएनए टेस्ट के माध्यम से हुई है।
इन आराेपियाें काे बीएनपी पुलिस ने गिरफ्तार कर काेर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया है। आरोपियों की डीएनए टेस्ट रिपाेर्ट भी आ चुकी है, जिसमें एक बायोलॉजिकल आराेपी पिता सामने आया है।

बीएनपी थाना टीआई मुकेश इजारदार ने बताया, आराेपी भारतसिंह 38, मिथुन चाैरसिया 35, दलसिंह उर्फ दलप 20 व दिलीप यादव 20 आश्रम पर हुई कार्रवाई के दिन से गायब थे। आराेपियाें ने मूकबधिर के साथ अलग-अलग समय में दुष्कर्म किया था, एक आराेपी का डीएनए टेस्ट मिल चुका है। आराेपियाें से पहले आश्रम के संचालक बाबा मंगलनाम, उपाध्यक्ष इंदिरा राठाैर, सचिव प्रकाश मालवीय, सहायक सचिव नंदकिशाेर, काेषाध्यक्ष गंगाराम, सांस्कृतिक मंत्री आत्माराम चाैहान व राजेश उर्फ बंटी काे पुलिस ने 24 नवंबर काे गिरफ्तार कर लिया था, जाे जेल में हैं।
सीएसपी विवेकसिंह चाैहान के निर्देश पर बनाई टीम की एसआई ज्याेति पाटीदार, एएसआई फरीद शाह, शिव, महेंद्र, महिला प्रधानारक्षक मीथिलेष दीक्षित, संताेष आदि टीम ने आराेपियाें काे पकड़ा है।

Sneha
san thome school
sardana

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button