देवासराजनीति

कोराना काल में हर प्रकार की सहायता हेतु जनता ओर प्रशासन के बीच सेतु बनेगा बीजेपी कार्यालय-सुश्री उषा ठाकुर प्रभारी मंत्री

देवास। गुरूवार को भाजपा जिला कार्यालय पर केबिनेट मंत्री एवं देवास जिले के प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर जी द्वारा जिला प्रभारी मंडल अध्यक्ष, वैक्सीन प्रभारियों के साथ वर्चुअल बैठक की गई।

वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुऐ प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सभी जन जागरण के माध्यम से लोगो को वैक्सीन लगाने के लिये प्रेरित करें एवं अपने अपने क्षेत्र में मरिजो को आ रही समस्याओं में उन्हे सहायता प्रदान करें। ओर लोगो को प्रेरित करें कि वे मास्क लगाये समय समय पर हाथ को धोवे, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ओर आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले ओर सभी से आग्रह करे कि पंचायत का व्यक्ति पंचायत में पालिका का व्यक्ति पालिका के स्वास्थ्य केंद्र पर पहले संपर्क करें जिससे कि नगर की तरफ दबाव ना हो यदि आवश्यकता हो तो ही वहां जाये। सभी अस्पतालो में आवश्यक सामग्री जेसे आक्सीजन एवं दवाईयो की व्यवस्था के लिये प्रशासन को निर्देशित किया है यदि किसी कार्यकर्ता को अपने क्षेत्र में कोई कमी हो तो वह जिला कार्यालय में संपर्क कर सकता है।

इस अवसर पर वर्चुअल बैठक में जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, रायसिंह सेंधव, बहादुर मुकाती जिला प्रभारी पोपेन्द्र बग्गा, मनीष सौलंकी, मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी, अजय पंडित, विजयसिंह पंवार,टिकेन्द्र प्रतापसिंह,शेलेन्द्र अग्रवाल,सोहन पटेल,राजेन्द्र मोडरिया,राजेन्द्र पटेल,सुनिल पटेल,हरेन्द्र सेंधव,कचरू पटेल,विजय गुर्जर,राजेश मीना,जगदीश चैधरी,नयन कानुनगो,संजय जावरिया,देवनारायण शर्मा ,आनंद सोनेर,श्री राम सुर्यवंशी, दिनेशचंद्र पंचोली,सुभाष मालवीय,संतोष चोबे,खुशीलाल राठौर,विरेन्द्रसिंह सेंधव,हर्ष ,जितेन्द्र मालवीय,सत्यनारायण शर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

उक्त जानकारी भाजपा कार्यालय से दिनेश सिंह जाट ने दी।

san thome school
Sneha

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button