अपराधदेवास

खतरे में देवास, कोरोना पॉजिटिव महिला को देवास लाकर दफनाया, प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया

देवास। देवास में अब कोरोनावायरस का खतरा मंडराने लगा है। गंभीर लापरवाही की वजह से कोरोनावायरस से मृत महिला को देवास में लाकर दफनाया गया। कोरोनावायरस प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया। बताया जा रहा है बिना सुरक्षा के दो दिन पहले कब्रिस्तान में 25 से 50 नजदीकी रिश्तेदारों की मौजूदगी में बीच महिला की लाश को दफनाया गया था।

“मामले में इंदौर के डॉक्टर आनंद राय ने फेसबुक पर पोस्ट लिखा है की मदीना शेख पति रियाज शेख,कोरोना पॉजिटिव आई है उनकी 2 दिन पहले मौत हो चुकी है, 250 अनूप नगर,इंदौर,इनके पति इनके पुत्र सुपुर्दे खाक करने इन्हें देवास ले गए थे,परिजनों को Quarantine करने की जरूरत है,देवास/इंदौर प्रशासन coordinate करें”

देवास में पत्रकारों ने प्रशासन को मैसेज कर यह बता दिया था कि एक महिला को इंदौर से देवास दफनाने के लिए लाया जा रहा है जबकि महिला का ससुराल इंदौर में ही है और मृत्यु भी इंदौर में हुई थी। फिर भी उसे मायके मिलाकर दफनाया गया। अब महिला की रिपोर्ट कोरोनावायरस आई है जिसके बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं यह गंभीर चूक देवास को भारी पड़ सकती है।

san thome school
Sneha
Show More

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button