खेलदेवास

खिलाडियों एवं खेल संगठनों को हर संभव सहायता दी जावेगी- गायत्री राजे पवार, देवास जिला ओलंपिक संघ की बैठक संपन्न

 

Dpr ads

देवास। जिला ओलंपिक संघ के सचिव अनवर खान ने बताया कि संघ की एक्जीक्टिव कमेटी की बैठक संघ की अध्यक्ष गायत्री राजे पवार विधायक की अध्यक्षता में लिटे्रसी मांटेसरी स्कूल भोपाल रोड के कांफें्रस हॉल में संपन्न हुई। 

जिसमें नवगठित प्रबंध कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं सदस्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा, उपाध्यक्ष विष्णु प्रसाद वर्मा, संयुक्त सचिव हेमेन्द्र निगम, संदीप जाधव, कोषाध्यक्ष विशाल शर्मा एवं कार्यकारिणी सदस्य रवि गिरजापुरकर, बिद्युत मालाकार, प्रवीण ढोबले, मनीष पनवार, नफीस खान, इकबाल खान, मो. अफजल खान, पवन यादव,खुशबू पाटिल उपस्थित थे। 

सर्वप्रथम संघ की अध्यक्ष का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। बैठक बिंदु के अनुसार उपस्थित समस्त पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संघ के अध्यक्ष स्व.श्रीमंत तुकोजीराव पवार (पूर्व मंत्री म.प्र. शासन)के जन्मदिवस 17 नवम्बर 21 को जिले के बारह प्रतिभावान खिलाडियों जिन्होंने राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम गौरवांवित किया है उनका भव्य स्वागत समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित करना। प्रतिभावान खिलाडिय़ों के चयन एवं अवॉर्ड सोविनियर के प्रकाशन हेतु तीन- तीन सदस्यीय समिति भी बनाई गई है। इस अवसर पर ओलंपिक अवार्ड सोविनियर का विमोचन भी किया जाएगा। सचिव ने वर्ष 2020-21 का अनुमाति आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत कर वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन भी किया। श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि देवास जिले के खिलाडियों में बहुत प्रतिभाएँ हैं। बस उन्हें तराशने एवं प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। ओलंपिक संघ देवास की ओर से खिलाडियों एवं जिला खेल संगठनों को हर संभव सहायता दी जावेगी। बैठक का संचालन हेमेन्द्र निगम ने किया एवं आभार विशाल शर्मा ने माना।

Sneha
Royal Group

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया Adbloker बंद करें और क्रोम ब्राउजर मे ही ओपन करें