खेलदेवास

खेल अकादमियों के लिये टेलेन्ट सर्च हेतु आवेदन 18 अगस्‍त तक आमंत्रित

देवास जिले के खिलाडी ऑनलाईन रजिस्‍ट्रेशन फार्म लिंक https://dsywmp.gov.in/Telentsearch2021 में जानकारी दर्ज करें

देवास।  खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी देवास रीना चौहान द्वारा बताया कि वर्ष 2021 में खेल अकादमियों हेतु टेलेन्ट सर्च के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किये गये हैं। जिसमें 7वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के बालक/बालिका खिलाड़ी जिसकी आयु 12 वर्ष से अधिक हो भाग ले सकेंगे। 

ऑनलाईन रजिस्‍ट्रेशन फार्म लिंक https://dsywmp.gov.in/Telentsearch2021https://dsywmp.gov.in/Telentsearch2021 में खिलाडि़यों को 09 अगस्त 2021 से 18 अगस्त 2021 तक जानकारी दर्ज करा सकते है। खिलाड़ी रजिस्‍ट्रेशन करने के लिये विभागीय पोर्टल https://dsywmp.gov.in पर भी रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं। टेलेन्ट सर्च 24 अगस्त से 04 सितम्बर 2021 के मध्य जिला मुख्यालय पर किया जावेगा। खेल अकादमियों के लिये टेलेन्ट सर्च का आयोजन स्कूल शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के सहयोग से किया जायेगा। 

Sneha
san thome school
Show More

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button