अपराधदेवास

गोल्ड लोन वाली कंपनी को उसी के 4 कर्मचारियों ने पौने दो करोड का चूना लगाया

देवास लाइव। खुद की फाइनेंस कंपनी में नकली सोना गिरवी रखकर 4 कर्मचारियों ने कंपनी को करीब पौने दो करोड़ रुपए का चूना लगाया है। होटल अभिलाषा स्थित एसबीएफसी फायनेंस कंपनी में यह धोखाधड़ी हुई है। 

पुलिस के अनुसार आरोपी महेंद्र पटेल ब्रांच मैनेजर, फाल्गुनी कश्यप, प्रमोद चौधरी और शैलेंद्र चारों कर्मचारियों ने मिलकर करीब 35 लोगों को 1 करोड़ 73 लाख का गोल्ड लोन दिया था। कई लोगों ने जब पैसा जमा नहीं किया तो कंपनी ने सोने को नीलाम करना चाहा जिस पर उसे पता चला कि सोना ही खरा नहीं है। व्यापारी को बुलाकर जब चेक करवाया तो सोने की कीमत मात्र 50 लाख ही निकली। धोखाधड़ी करने के लिए जेवर उनको कुछ इस तरह से बनाया गया था कि ऊपर सोना था और अंदर तांबा और मूंग की दाल भरी थी। 

धोखाधड़ी का खुलासा होने के बाद कंपनी के अधिकारी आनंद फलोदिया ने कोतवाली में शिकायत की थी। जिस पर जांच के बाद शनिवार को चारों कर्मचारियों के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Sneha
san thome school
Show More

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button