
देवास लाइव। बीती रात बालगढ़ रोड़ स्थित भोलेनाथ मंदिर के समीप चार हमलावरो द्वारा चाकु से हमला कर दिया गया। हमलावरो से दो महिलाए भी शामिल है।
पीड़ित की पत्नी गरिमा कानूनगो द्वारा प्रेस नोट जारी कर बताया गया कि सोमवार रात्रि 7.45 बजे शिक्षक जितेन्द्र कानुनगो पिता स्व. देवेन्द्र कानुनगो अपनी पत्नि शिक्षिका गरिमा कानुनगो के साथ दर्शन करने गई थी। तभी शांतिपुरा निवासी आरोपी चिंटु चौधरी, सारिका बांगर, कमला बांगर एवं एक अन्य अज्ञात व्यक्ति ने गालीगलौच शुरू कर दी। जितेन्द्र कानुनगो एवं उनकी पत्नि गालीगलौच का कारण पुछने पर आरोपियो ने एकमत होकर हाथापाई करते हुए चाकु से हमला कर दिया। इस हमले मे जितेन्द्र कानुनगो के सिर पर दायी तरफ गंभीर चोंट आई। सिर से खुन बहने लगा, जिन्हे उपचार के लिये महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय में भती किया गया है।
कोतवाली पुलिस ने जितेन्द्र कानुनगो की पत्नि गरिमा कानुनगो की रिपोर्ट पर आरोपियो के विरूद्ध धारा 294, 323, 506 एवं 34 में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
फरियादी ने सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया है कि आरोपियो द्वारा उन पर भोलेनाथ मंदिर स्थित नीलकंठ गौशाला में दी जाने वाली सेवाओ पर रंजिश रखते हुए किया गया है। जितेन्द्र कानुनगो गौशाला के सचिव है और 20 वर्षा से सेवा कर रहे है। फरियादी द्वारा एसपी को भी आवेदन देकर हमले की जानकारी दी गई है। जिसमे कहा गया है हमले के एक दिन पूर्व गौशाला में मीटिंग रखी गई थी। आरोपी चिंटु चौधरी, सारिका बांगर, कमला बांगर उस चलती मीटिंग में बैठ गये थे। तब मंदिर के महंत बाबा रामदास द्वारा उन्हे मीटिंग में उठकर चले जाने को कहा गया था। जिस पर चिंटु चौधरी द्वारा बाबा को अपशब्द कहे गये थे। संभवत: उसी रंजिश ने आरोपियो ने जितेन्द्र कानुनगो पर चाकु से हमला किया है। आरोपी हमला से पूर्व जितेन्द्र के घर पर भी गालीगलौच करते हुए धमकी देकर गये थे। उस समय घर पर उनका छोटा भाई एवं उसकी पत्नि मौजूद थे। पुलिस ने आरोपियो पर प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।


