देवास/ वर्ल्ड टॉयलेट डे पर नगर निगम द्वारा स्वच्छता मिशन अन्तर्गत ग्राम बिलावली वार्ड क्रमांक 1 मे स्थित महांकाल मंदिर परिसर के समीप 8 लाख की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया गया। जिसका लोकार्पण नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर आयुक्त ने कहा कि महांकाल मंदिर मे शहर व बाहर से आने वाले श्रद्धालुओ की सुविधाओ हेतु सामुदायिक शैचालय का निर्माण किया गया है। आयुक्त ने बताया कि इसी प्रकार स्वच्छता मिशन अन्तर्गत सर्वोदय नगर, ग्राम नागदा व तोडी क्षेत्र, त्रिलोक नगर कोडिया बस्ति मे भी सामुदायिक शैचालय का निर्माण किया जा रहा है तथा सुपर मार्केट व शंख द्वार के समीप भी सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य प्रस्तावित है। इस अवसर पर ग्राम बिलावली के वरिष्ठ नागरिकगणो सहित निगम उपायुक्त तनूजा मालवीय, एसबीएम नोडल सौरभ त्रिपाठी, स्वास्थ्य अधिकारी आरएस केलकर, उपयंत्री विजय जाधव, स्वच्छता निरीक्षक ओमप्रकाश पथरोड, विशाल जोशी आदि उपस्थित रहे।