अपराधदुर्घटनादेवास

घर से लापता पटवारी का शव मिला, पिछले महीने ही हुई थी शादी, हत्या की आशंका

 

देवास लाइव। भोपाल रोड स्थित जॉन डियर फैक्ट्री के पास रोड किनारे एक नाले में सोनकच्छ में पदस्थ एक पटवारी का शव मिला है। बताया जा रहा है पटवारी 2 दिन से अपने घर से लापता था।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नीरज सिंह परते उम्र 35 वर्ष पिछले 10 दिसंबर की रात से लापता था। मृतक पटवारी था और सोनकच्छ क्षेत्र में पदस्थ था। पटवारी के शव की सूचना मिलने पर बीएनपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

Dpr ads square

पिछले महीने ही हुई थी शादी

परिजनों ने बताया कि पटवारी नीरज की शादी पिछले महीने 21 नवंबर को हुई थी। 10 दिसंबर की रात से वह लापता था जिसकी परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी।

परिजनों के मुताबिक 10 दिसंबर की शाम भोपाल रोड स्थित एक ढाबे में अपने रिश्तेदार के साथ नीरज खाना खाने गया था वहां से निकलने का सीसीटीवी फुटेज भी है। इसके बाद युवक घर नहीं पहुंचा। परिजनों एवं पटवारी संघ के लोगों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल बीएनपी पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

central malwa school
Sneha
Ebenezer

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button