
देवास लाइव। भोपाल रोड स्थित जॉन डियर फैक्ट्री के पास रोड किनारे एक नाले में सोनकच्छ में पदस्थ एक पटवारी का शव मिला है। बताया जा रहा है पटवारी 2 दिन से अपने घर से लापता था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नीरज सिंह परते उम्र 35 वर्ष पिछले 10 दिसंबर की रात से लापता था। मृतक पटवारी था और सोनकच्छ क्षेत्र में पदस्थ था। पटवारी के शव की सूचना मिलने पर बीएनपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पिछले महीने ही हुई थी शादी
परिजनों ने बताया कि पटवारी नीरज की शादी पिछले महीने 21 नवंबर को हुई थी। 10 दिसंबर की रात से वह लापता था जिसकी परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी।
परिजनों के मुताबिक 10 दिसंबर की शाम भोपाल रोड स्थित एक ढाबे में अपने रिश्तेदार के साथ नीरज खाना खाने गया था वहां से निकलने का सीसीटीवी फुटेज भी है। इसके बाद युवक घर नहीं पहुंचा। परिजनों एवं पटवारी संघ के लोगों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल बीएनपी पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।


