देवास। एक बुजुर्ग महिला जयश्री बाई (55) निवासी 118 ढांचाभवन देवास शिप्रा नदी के पुराने पुल पर झांक रही थी तभी उसे चक्वर आए और पुल से गहरे पानी में जा गिरी।
यह देख शिप्रा नदी किनारे मंदिर के पास बैठे तीन युवा टीपू, सुल्तान व यशवंत ने नदी में छलांग लगाकर महिला को सकुशल बाहर निकाल लिया। 100 डायल को फोन करके मौके पर बुलाया और महिला को अस्पताल पहुंचाया गया। महिला की कमर में मामूली चोंट लगी है। औद्योगिक पुलिस ने महिला के बयान लेकर उसे उसके घर ढ़ाचा भवन पहुंचा दिया।