जया किशोरी जी की जनवरी माह में होने वाली भागवत कथा स्थली पर वैदिक पद्धति से 11 जोड़ों ने किया ध्वज एवं भूमि पूजन
देवास। माँ गंगा जन कल्याण समिति द्वारा आयोजित अध्यात्म प्रवक्ता भागवत मर्मज्ञ जया किशोरी जी द्वारा 12 जनवरी से होने वाली श्रीमद् भागवत कथा स्थली पुलिस ग्राउंड (दशहरा मैदान) पर महामंडलेश्वर 1008 धर्मेंद्र पुरी जी महाराज के मार्गदर्शन एवं समिति संवरक्षक महाराज विक्रम सिंह पवार के मुख्य आतिथ्य में पं. कपिल शर्मा एवं माँ चामुण्डा के पुजारी मुकेश महाराज, पं. हेमंत शर्मा के पाण्डित्य में 11 जोड़ों ने कथा स्थली का भूमि एवं ध्वज पूजन किया। ग्यारह जोड़ों में प्रमुख रूप में पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, आलोक पायलेट, विक्रम सिंह नागर, रघु सिंह राजपूत, धर्मेन्द्र ठाकुर, योगेश देशमुख, जुगल पटेल, मुकेश चौधरी, शैलेन्द्र वर्मा, राकेश पटेल एवं सुरेश तिवारी ने सपत्नि प्रमुख यजमान थे।
आयोजन समिति के कपिल यादव ने बताया कि अतिथियों का सम्मान समिति अध्यक्ष महंत कमल पुरी गोस्वामी (गंगापुत्र), मुकेश पटेल, संजय भण्डारी, रविंद्र सेंधव, तरूण देशमुख, महेन्द्र भाटी, हरिओम पटवारी, रोहित गोस्वामी, निलेश पटेल, संतोष गोस्वामी, मोहित गोस्वामी एवं शुभम खलोटिया ने किया। पुलिस ग्राउंड पर भागवत कथा की व्यापक तैयारी भूमि एवं ध्वज पूजन के साथ ही प्रारंभ हो चुकी है। कथा दिनांक 12 जनवरी से 18 जनवरी 2022 तक प्रतिदिन दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक होगी। कथा के शुभारंभ दिवस 12 जनवरी को प्रात: 9 बजे भव्य कलश यात्रा शहर में निकलेगी। कलश यात्रा में भारत भुमि की प्रमुख महान पवित्र नदियों के जल से भरे कलश, साथ ही तीनों सागरों का जल एवं अमृतसर स्वर्ण मंदिर के पवित्र कुण्ड के जल लेकर नगर में कलश यात्रा भव्य एवं आकर्षक रूप से निकाली जाएगी। कलश यात्रा हजारों युवा भगवा ध्वज लेकर शोभायात्रा में शामिल होंगे। सर्व समाज का नि:शुल्क सामूहिक विवाह एवं पुनर्विवाह का आयोजन भी किया जाएगा।