पति अवैध शराब के मामले में जेल में था बंद तब दिया हत्याकांड को अंजाम
देवास लाइव। जिले के सतवास में 17 दिनों पहले एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में हत्या की पुष्टि हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने दो जेठ और एक जेठानी के खिलाफ हत्या और दहेज का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और तीसरे की तलाश जारी है। आरोपियों ने महिला का गला घोट कर हत्या की थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सतवास के सिकलीगर मोहल्ला में रहने वाली रोशनी पति सुरेंद्र सिंह (25) की मौत 28 अगस्त को हुई थी। मायके पक्ष से आए लोगों ने हत्या का आरोप लगाया था। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मंगलवार रात को रोशनी के जेठ आया सिंह, जेठानी जान कौर व एक अन्य जेठ लाखन सिंह के खिलाफ हत्या, दहेज मृत्यु व धारा 34 के तहत केस दर्ज किया है।
बताया जा रहा है जिस समय महिला की हत्या की गई उस समय
उसका पति अवैध शराब के मामले में जेल में बंद था। महिला का मायका जबलपुर में है, वहां के परिजनों के बयान में दहेज मांगने की पुष्टि हुई। एफआईआर में इसी को हत्या का प्रमुख कारण माना गया है।
मामला नवविवाहिता का होने के कारण जांच बागली एसडीओपी राकेश व्यास कर रहे थे।