टोंकखुर्ददेवास

टोंकखुर्द में एक व्यक्ति कोरोनावायरस पॉजिटिव, एरिया सील किया गया, कई लोग क्वॉरेंटाइन

सुनील मालवीय

टोंकखुर्द। नगर के वार्ड 02 अमौना रोड पर संक्रमित कोरोना मरीज की पुष्टि की गई। जिसका परिवार ईदगाह रोड वार्ड 01 में भी निवास करता है।

जानकरी अनुसार टोंकखुर्द के इमरान पिता रफीक खान उम्र 34 वर्ष की रिपोर्ट देर रात प्राप्त हुई है रिपोर्ट में खुलासा हुआ। जो अभी अमलतास अस्पताल में भर्ती है। जँहा मरीज का उपचार जारी है इमरान इंदौर के डकाचिया की एक कम्पनी में स्वंय का लोडिंग ऑटो चलाता है । 16 मार्च तक इंदौर में काम करता रहा है, 25 मार्च से तबीयत खराब हुई थी । वही संक्रमित होने की आशंका है । उसके टच में आये लोगो की जानकारी ली जा रही है। वही टोंकखुर्द के दोनों वार्डो को शील करदिये गए है। इमरान की जांच पाजिटिव आने के बाद प्रशाशन ने 23 लोगो को चिन्हित कर क्वाटनाएँगेज सेंटर टोंकखुर्द ले गये। अनुविभागीय अधिकारी सुश्री अंकिता जैन ने बताया कि 3 किलोमीटर का एरिया सील कर दिया गया है सभी को घरों में रहने की हिदायत दी है पुलिस प्रशासन शक्ति के साथ बाहर निकलने वालो पर कार्यवाही कर रही है।

Sneha
san thome school
sardana

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button