ठेका श्रमिकों का पेमेंट नहीं दे रहे ठेकेदार, भुखमरी की नौबत
देवास लाइव। देवास के औद्योगिक क्षेत्र में सैकड़ों फैक्ट्रियों में ठेका पद्धति से काम किया जाता है। हजारों की संख्या में श्रमिक ठेकेदारों के अंडर में फैक्ट्री में काम करते हैं।
लॉक डाउन के दौरान फैक्ट्रियों में काम बंद रहा और ठेकेदारों ने श्रमिकों को पेमेंट देना बंद कर दिया। अब जब फैक्ट्री शुरू भी हुई है तो बेहद सीमित मात्रा में श्रमिकों को बुलाया जा रहा है। ऐसे में पूरे औद्योगिक क्षेत्र में हजारों श्रमिकों की भुखमरी के कगार में पहुंचने की नौबत आ गई है।
अमूमन रोज इस तरह की शिकायतें आ रही हैं कि ना तो फैक्ट्री और ना ही ठेकेदार इन श्रमिकों को पेमेंट दे रहे हैं, जिस वजह से इनके परिवार अब भुखमरी की कगार पर आ गए हैं।
कोरोनावायरस के अभूतपूर्व संकट के दौरान आर्थिक रूप से देश का निम्न मध्यमवर्ग बर्बाद हुआ है। देश में आर्थिक पैकेज देकर राहत की बात की जा रही है लेकिन श्रमिकों को तत्काल राहत की आवश्यकता है।