देवास लाइव। जिले के भौरासा थाना क्षेत्र के सीकखेड़ी के पास भोपाल रोड पर एक ही लाइन में चल रहे डंपर और फोर्स ट्रैवलर वाहन के बीच टक्कर हो गई। दुर्घटना रात में एक डेढ़ बजे के आसपास की बताई जा रही है
टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। भौरासा थाना पुलिस के अनुसार इसमें जलने से 3 लोगों की मृत्यु हो गई। मृतक श्याम माली, पप्पू ठाकुर और शिवनारायन नामदेव सभी मृतक पीपली नाका उज्जैन के हैं। पुलिस ने सभी मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है।