देवासप्रशासनिक

तहसील में दलाल अनाधिकृत रूप से टेबल कुर्सी लगाकर बैठे हुए है, जिला अभिभाषक संघ ने सौंपा ज्ञापन

 समस्याओं व मांगो को लेकर जिला अभिभाषक संघ ने सौंपा ज्ञापन



देवास। जिला अभिभाषक संघ द्वारा अपनी विभिन्न समस्याओं व मांगो को लेकर ज्ञापन कलेक्टर महोदय के नाम नायब तहसीलदार राजश्री ठाकुर को सौपा। 
जानकारी देते हुए संघ अध्यक्ष मनोज हेतावल बताया कि वर्तमान में निर्माणाधीन कलेक्टर कार्यालय में नोटरी अधिवक्ताओं के बैठने के लिए निर्धारित स्थान बनाया जाए।करीबन 25 नोटरी अधिवक्ता कलेक्टर कार्यालय परिसर में खुले स्थान पर बैठकर नोटरी का कार्य कर रहे है। इनकी बैठक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए व चेम्बर सुविधा उपलब्ध कराई जाए।एडीएम व एसडीएम कोर्ट में पैरवी करने आये अधिवक्ताओं के लिए बैठक व्यवस्था के लिए एक बैठक हाल का निर्माण किया जाए। कार्यरत अधिवक्ताओं के लिए 50 चेम्बर का निर्माण कर उन्हें सुविधा प्रदान की जाए।नवीन कलेक्टर कार्यालय भवन में जिला अभिभाषक संघ के लिए एक बैठक हाल का निर्माण कर संघ को उपलब्ध कराया जाए जिससे अभिभाषक साथी अपना विधिक सेवा का कार्य सुचारू रूप से कर सके एवं पक्षकारों से विस्तृत चर्चा कर सके।
 कलेक्टर कार्यालय परिसर मे अनाधिकृत रूप से प्रशासनिक कार्य के दस्तावेज बनाने के नाम पर तथा न्यायालयीन कार्य करवाने के नाम पर दलाल अनाधिकृत रूप से टेबल कुर्सी लगाकर बैठे हुए है,जिससे कि परिसर में कार्य करने वाले अधिवक्ताओं एवं नोटरी कार्य करने वाले अधिवक्ताओं को परेशानी होती है।इन्हें चिन्हित कर हटाने की कार्यवाही की जाए। ज्ञापन का वाचन जिला अभिभाषक संघ के सचिव प्रवीण शर्मा ने किया।ज्ञापन के दौरान नोटरी अधिवक्ता अभिभाषक अर्जुन सिंह राठौर, साधना काले, पीसी  हरोड़े ,ज्ञान कौर छाबड़ा, दिनेश नेरनिया, फरजाना खान, भगवान सिंह राजपूत ,चंद्रपाल सिंह सोलंकी (छोटू), चेतन राठौड़, सत्यनारायण सोनी, मांगीलाल पटेल, इरफान कुरैशी, आकाश अवस्थी, दिलीप अग्रवाल, सत्यनारायण वर्मा, मेहरबान सिंह सहित अधिवक्ता साथी मौजूद थे।

sardana
san thome school
Sneha

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button