देवास। देश की राजधानी दिल्ली के नांगल गांव में 9 वर्षीय बालिका के साथ हुए दुष्कर्म व हत्या के विरोध में समस्त वाल्मीकि समाज ने विरोध प्रदर्शन कर रैली निकाली व ज्ञापन सौंपकर दोषियों को फांसी की मांग की।
समाज के युवा भीम घारू ने बताया कि समाजजन जवाहर चौक पर एकत्रित हुए जमकर नारेबाजी करते हुए शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए रैली निकाली। तत्पश्चात जिला कलेक्टर में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि 2 अगस्त को दिल्ली के नांगल गांव में 9 वर्षीय वाल्मीकि परिवार के दलित समाज की नाबालिग बालिका के साथ वहीं के पुजारी ने साथियों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या कर दी और परिवार के सदस्यों को बिना बताए शव जला दिया। देश में आए दिन बहुजन समाज पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है। वाल्मीकि समाज मांग करता है कि घटना के दोषियों को फांसी की सजा दी जाए एवं पीड़ित परिवार को एक करोड़ मुआवजा दिया जाकर सदस्य को शासकीय नौकरी दी जाए। इस दौरान वाल्मीकि समाज की माता, बहने, बुर्जुग व युवाओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लेते हुए विरोध दर्ज कराया।