back to top
शुक्रवार, नवम्बर 7, 2025
होमखेलदेवास एडवेंचर फेस्ट के तहत मैराथन दौड़ आयोजित, सांसद व कलेक्टर ने...

देवास एडवेंचर फेस्ट के तहत मैराथन दौड़ आयोजित, सांसद व कलेक्टर ने हरी झण्डी दिखा कर किया रवाना

#देवास_एडवेंचर_फेस्ट

युवक-युवतियों, विद्यार्थियों, शहर वासियों एवं अधिकारीगणों ने भी मैराथन दौड़ ने की सहभागिता

देवास। 27 दिसम्बर 2020/ जिला प्रशासन, नगर निगम तथा डिस्‍ट्रीक्‍स टूरिज्‍म प्रमोशन काउंसलिंग के संयुक्त तत्वाधान में इन्दौर भोपाल बायपास स्थित शंकरगढ़ पहाड़ी पर एडवेंचर एवं स्पोर्टस गतिविधिया की जा रही है। इसी कड़ी में रविवार को मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ को सांसद श्री महेंद्रसिंह सोलंकी एवं कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने हरि झंडी दिखाकर किया रवाना। मैराथन दौड़ श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम से प्रारंभ होकर नगर निगम, चिमनाबाई कन्या विद्यालय, फौजी नगर, मॉडल स्कूल, बालगढ़ चौराहा, चुना खदान रोड से होते हुए इन्दौर भोपाल बायपास स्थित शंकरगढ़ पहाड़ी पर सम्पन्न हुई।
मैराथन दौड़ में निगम आयुक्त श्री विशालसिंह चौहान, एसडीएम श्री प्रदीप सोनी, जिला खेल एवं युवक कल्याण विभाग की अधिकारी रीना चौहान, नेहरू युवा केंद्र के अनिल जैन, सहित स्पोर्टस से जुड़े प्रशिक्षक/खिलाडियों, स्कूल/कॉलेज के विद्यार्थियों तथा बड़ी संख्या में शहरवासियों ने भी भाग लिया। रैली के माध्‍यम से स्‍वच्‍छता का संदेश भी दिया गया।

सौरभ सचान
सौरभ सचानhttp://dewaslive.com
सौरभ सचान देवास लाइव (dewaslive.com) के संपादक एवं प्रमुख हैं। देवास लाइव मध्यप्रदेश के देवास जिले से प्रकाशित एक प्रमुख डिजिटल हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है, जो स्थानीय खबरों, सामाजिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी घटनाओं को निष्पक्ष और सटीक रूप में प्रस्तुत करता है। सौरभ सचान की पत्रकारिता का उद्देश्य स्थानीय आवाज़ों को सामने लाना और देवास की जमीनी सच्चाई को जनता तक पहुँचाना है।
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments