देवासबरोठा

देवास के बरोठा थाना व ग्रामीणों का सराहनीय कार्य

धर्मेंद्र शर्मा

देवास लाइव। जिले के बरोठा थाना प्रभारी के नेतृत्व में आज नगर बरोठा में मास्क वितरण किये गए।यह कार्य देश मे चल रही वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते किया गया।आज नगर बरोठा के बस स्टैंड पर पुलिस प्रशासन व ग्रामीणों के द्वारा करीब 800 मास्क का वितरण किये गया।
और पुलिस प्रशासन ने सभी को मास्क पहनने के निर्देश दिए।यह कार्य नगर के मुख्य पटाड़ी चौराहा पर किया ।व जितने भी लोग बिना मास्क के वहां से निकले उन सभी को रोक कर मास्क पहनाए।व उन सभी समझाया गया कि घर से बाहर मास्क पहनकर ही निकले व भीड़ भाड़ वाली जगह पर नहीं जाए और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखे।और कहा कि सरकार ने जो गाइडलाइन तैयार की है उसका हम सभी को पालन करना है,तभी हम वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बच पाएंगे।और कहा कि अब तक आपने जो सरकार के आदेशों का पालन किया है,व प्रशासन को जो आपने सहयोग प्रदान किया है वह प्रशंसा के योग्य है।इस अवसर पर थाना प्रभारी ओमप्रकाश अहीर,उप निरीक्षक पतिराम डावरे,उपनिरीक्षक नीलम राठौर, प्रधान आरक्षक सूरज सिंह,आरक्षक आशीष राठौर, आरक्षक रविंद्र कटारे,आरक्षक अनिल उपलावदीया,व पंचायत सचिव भगवान चौधरी,ग्रामीण-कमलसिंह नागर, दिलीप पाटीदार,संतोष मैकेनिक,धर्मेंद्र कुंजड़ा,धर्मेंद्रनागर,रवि भगत,जयेश नागर आदि उपस्थित थे।

Sneha
san thome school

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button