सांवेर विधानसभा उपचुनाव को लेकर देवास के महाराज विक्रमसिंह पंवार ने भी सांवेर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा के प्रत्याशी तुलसीराम सिलावट के समर्थन में कई ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क किया।
देवास लाइव। हाटपिपलिया विधानसभा के साथ-साथ बगल में लगी सांवेर विधानसभा में भी देवास के राजपरिवार का असर देखा जा रहा है। देवास महाराज विक्रम सिंह पवार ने सांवेर विधानसभा से संभावित बीजेपी उम्मीदवार तुलसीराम सिलावट के लिए जनसंपर्क किया। उल्लेखनीय है कि तुलसीराम सिलावट के संबंध दिवंगत महाराज तुकोजीराव पवार से रहे हैं। अब जब तुलसीराम सिलावट भाजपा में आ गए हैं तो उन्हें देवास के राजपरिवार का खुला समर्थन मिल रहा है।
आज देवास महाराज विक्रमसिंह पंवार ने ग्राम शिप्रा से जनसंपर्क प्रारंभ किया। यहां पर बड़ी संख्या में भाजपा एवं युवा मोर्चा के युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रत्याशी को सर्वाधिक मतों से जिताने की बात कही। कांग्रेस पार्टी की कथनी और करनी का अंतर भी कार्यकर्ताओं को बताया और कहां की 15 माह के कांग्रेस शासन में भ्रष्टाचार चरम पर था किसान परेशान था जो कांग्रेस ने वादे किए थे वह एक भी पूरा नहीं कर पाए इसको लेकर भी श्रीमंत ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि विकास सिर्फ भारतीय जनता पार्टी कर सकती है।
इसके पश्चात महाराजा अरंडिया , डकाच्या, मांगलिया, बरलाई जागीर, हतुनिया, ब्राह्मण पिपलिया, टोड़ी, खाकरोड़, ब्राम्हण पिपलिया , एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी सघन जनसंपर्क किया इस दौरान इनके साथ मुख्य रूप से देवास के भाजपा मंडल अध्यक्ष विशाल रघुवंशी, शिप्रा के सरपंच राजा पटेल, संजय धनेचा, विमल शर्मा, रघु भदोरिया, विपिन राठौर, अभिषेक गोस्वामी, अर्जुनसिंह पंवार, आनंदीलाल परमार, दिलीपसिंह दरबार, तूफान सिंह पवार जुगनू गोस्वामी सहित अन्य भाजपा के कार्यकर्ता एवं नेता उपस्थित थे। उक्त जानकारी लखन पवार ने दी।