देवास: कोरोना वायरस पॉजिटिव की संख्या हुई 18, जिनमें से 5 की मौत

2

देवास। जिले में कोरोनावायरस पॉजिटिव की संख्या 18 हो गई है जिसमें से 5 लोगों की मौत हो चुकी है।

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले दिनों जिले में कोरोनावायरस से पहली मौत हाटपिपलिया के इकबाल नामक व्यक्ति की हुई थी। उनके परिवार के कुछ लोगों को क्वारेंटाइन किया गया था। 16 अप्रैल देर रात आई सूची में दो पॉजिटीव मरीजों के नाम पानीगांव से ही है। मृतक इकबाल की पत्नी शबनम और 3 वर्षीय भतीजे (रिपोर्ट में दर्ज उम्र अनुसार) मुमताज हुसैन की भी कोरोनावायरस पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। देवास शहर में सम्यक विहार निवासी भेरूलाल नाम के व्यक्ति की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 55 वर्षीय भेरूलाल चार्टर्ड बस चलाते थे और तबीयत खराब होने के बाद 9 अप्रैल को अमलतास में उनकी मौत हो गई थी।

इस प्रकार जिलें में कुल कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 18 तक पंहुच गया है। जिसमें 5 लोगों की अभी तक मृत्यृ हो चुकी है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें