देवास

देवास: चारों ओर मौत का मंजर, पिछले 24 घंटे में 21 लोगों की मौत

देवास लाइव। कोरोना का कहर ने अपना विकराल स्वरूप दिखाना शुरू कर दिया है। सूत्रों के अनुसार अकेले अमलतास हॉस्पिटल में शनिवार रविवार 24 घंटे के दौरान 18 लोगों की मौत हुई है। इधर पिछले 12 घंटे में जिला अस्पताल में भी 3 मौत हो चुकी है।

इनमें अधिकतर मरीज अन्य जिलों से भी हैं कुछ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है तो कुछ लोग संदिग्ध की श्रेणी में थे। सरकारी आंकड़ों में भले यह मौतें दर्ज ना हो लेकिन इस समय शमशान भरे हुए हैं। मौतों के ये आंकड़े बेहद डरावने भी हैं।

कोरोना का इलाज कर रहे लगभग सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन वाले बेड उपलब्ध नहीं है। घर में लोग बीमार हो रहे हैं और उनका ऑक्सीजन लेवल जब डाउन होता है तो परिजन यहां वहां लेकर भटकते हैं। लेकिन उन्हें मनचाहा इलाज नहीं मिल पा रहा।

प्रशासन यह बात नहीं मानता की ऑक्सीजन की कमी है लेकिन अस्पतालों में ऑक्सीजन ना मिलने से भी कई मरीजों की मौतें हुई है।

Sneha
san thome school

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button