देवास

देवास जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन ने जिम शुरू करवाने की मांग की

देवास। जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा सभी जिमो की मांग को लेकर मंगलवार को पत्रकारवार्ता का आयोजन गौमती नगर स्थित निजी होटल में किया गया। जिसमें एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों और जिम संचालकों ने अपनी-अपनी समस्याओं से पत्रकारों को अवगत कराया ।

देवास जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन अध्यक्ष खुमानसिंह बैस ने बताया कि जिम बंद होने से सभी जिम संचालको और वहां कार्य करने वाले ट्रेनरो को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सभी अपना घर व अन्य खर्च जैसे बैंकों की कि़श्त व जिम का किराया, बिजली बिल सभी जिम चलने पर ही निर्भर है। यदि जिम बन्द हो गई तो सभी की आर्थिक स्थिति बिगड़ जाएगी। इसलिए हम जिला प्रशासन और मध्यप्रदेश शासन से मांग करते है कि हमे पुरानी नियम शर्तो पर जिम चालू रखने की अनुमति दी जावे। हम जीमो में आने वाले प्रत्येक सदस्य का टेम्परेचर चेक करके व सेनिटाइजर से हाथ धुलवाकर ही जिम में प्रवेश देंगे। हम समय-समय पर मशीनों को भी सेनेटाइज करते रहते है व एक समय मे सिर्फ 10 सदस्यों को ही जिम में प्रवेश दिया जाता है। इन सभी शर्तो के साथ ही जिम चलाने की अनुमति दी जाए, जिससे सभी जिम संचालक अपनी आजीविका चला सके।

san thome school
Sneha
Show More

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button