अपराधदेवास

देवास: बच्चों के मध्याह्न भोजन वितरण का ठेका देने माँगी घूँस, शिक्षा विभाग का समन्वयक रंगे हाथों गिरफ्तार

  • माध्यमिक शाला में महिला स्वसहायता समूह करता है मध्याह्न भोजन वितरण
  • लोकायुक्त टीम को झाँसा देने फ़रियादी को घुमाया मोटरसाइकल पर
  • आरोपी वरिष्ठ शिक्षक होकर विकास खंड स्त्रोत समन्वयक शिक्षा विभाग के पद पर
  • मध्याह्न भोजन के ठेके को आगे बढ़ाने हेतू रिश्वत ली

देवास लाइव। लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने आज नेवरी फाटे पर शिक्षा विभाग के समन्वयक पद पर कार्यरत वरिष्ठ शिक्षक जीवन सिंह को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा है। आरोपी ने मध्यान भोजन के ठेके को आगे बढ़ाने के लिए 5000 की रिश्वत मांगी थी।

पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त श्री शैलेंद्र सिंह चौहान को आवेदक शिवनारायण मालवीय निवासी नराना ने शिकायत की उसकी पत्नी का उमंग स्व सहायता समूह शासकीय माध्यमिक विद्यालय नराना में मध्याह्न भोजन बनाने का ठेका है। जिसे आगे बढ़ाने के लिये आरोपी जीवनसिह विकास खंड स्रोत समन्वयक सोनकच्छ द्वारा 5000₹ के रिश्वत की माँग की और 1000₹ 22-2-21को ले लिये 4000₹ की रिश्वत लेकर आज बुलाया था।

आज नेवरी फाटे पर 4000₹ की रिश्वत लेते निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा । आरोपी आवेदक को मोटर साइकिल पर बिठा कर पहले नराना लेकर गया फिर नेवरी फाटे पर रिश्वत की राशि लेकर उतारा तभी टीम ने पकड़ लिया। आरोपी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

sardana
san thome school
Sneha

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button