
देवास। कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला ने माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के अंतरिम निर्णय दिनांक 04 जून 2020 एवं आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश के निर्देशों के परिपालन में मेसर्स वाईन वर्ल्ड पार्टनर आशीष पाण्डेय लायसेंसी देशी/विदेशी मदिरा एकल समूह में सम्मिलित 86 देशी एवं 27 विदेशी मदिरा दुकानों सहित कुल 95 मदिरा दुकानों के लायसेंस को निरस्त किया है।
देवास जिले के देशी/विदेशी मदिरा दुकानों के संचालन के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त
कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला ने आबकारी आयुक्त ने निर्देशानुसार मदिरा दुकानों के शासकीय संचालन के लिए देवास जिले की 95 देशी/विदेशी मदिरा दुकानों में से 21 देशी/विदेशी मदिरा दुकानों के संचालन के लिए अधिकारियों/कर्मचारियों को आगामी आदेश तक प्रभारी अधिकारी/विक्रयकर्ता नियुक्त किये है। जिसमें एबी रोड (विदेशी), देवास सीनियर (देशी), विजयागंजमण्डी (विदेशी) के लिए आबकारी उप निरीक्षक श्रीमती निधि शर्मा। डबलचौकी (विदेशी), डबल चौकी (देशी) के लिए आबकारी उप निरीक्षक श्री महेशचन्द्र पटेल। क्षिप्रा (विदेशी), गुलमोहर (देशी) आबकारी उप निरीक्षक सुश्री राजकुमारी मण्डलोई। सोनकच्छ (विदेशी), सोनकच्छ (देशी) के लिए आबकारी उप निरीक्षक श्री डी.पी. सिंह। टोंकखुर्द (विदेशी), टोंकखुर्द (देशी), चौबारा (देशी) के लिए आबकारी उप निरीक्षक श्री संदीपसिंह चौहान। बागली (देशी), उदयनगर (विदेशी) सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री नागेन्द्रसिंह जादौन। हाटपीपल्या (विदेशी), हाटपीपल्या वार्ड 14 (देशी), बागली (विदेशी) के लिए आबकारी उप निरीक्षक श्री प्रेमनारायण यादव। कन्नौद (विदेशी), कन्नौद (देशी) के लिए आबकारी उप निरीक्षक श्री विजय कुचेरिया। खातेगांव (विदेशी), खातेगांव (देशी) मदिरा दुकान के लिए आबकारी उप निरीक्षक श्री उमेंश स्वर्णकार को प्रभारी अधिकारी बनाया है।


