अपराधदेवास

देवास में डिप्टी कलेक्टर के घर चोरी करने वाले चोर पकड़े गए, डिप्टी कलेक्टर को ताना मारते हुए पैगाम लिख कर छोड़ गए थे

 

देवास लाइव। पिछले दिनों खातेगांव एसडीएम त्रिलोचन सिंह गौड के देवास स्थित शासकीय आवास में चोरी की वारदात हुई थी। ज्यादा कुछ ना मिलने पर चोर लिखित में एक पैगाम छोड़ कर गए थे जिस पर लिखा था “जब पैसे नहीं थे तो लॉक नहीं करना था कलेक्टर”। खबर देवास पुलिस और प्रशासन के लिए हास्य का विषय बनी थी। अब पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन्हें ₹4000 नगद जप्त किए गए।

दोनो आरोपीयो कुंदन ठाकुर पिता नरेन्द्र ठाकुर उम्र 32 साल निवासी बिहारीगंज देवास , शुभम उर्फ छोटु पिता राधेष्याम जायसवाल उम्र 24 साल निवासी बिहारी गंज देवास के विरूद्ध थाना कोतवाली देवास पर पूर्व से आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। एक अन्य आरोपी प्रकाश ऊर्फ गंजा फरार है जिसकी तलाश जारी है । 

 उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी थाना कोतवाली उमराव सिंह , उनि महेन्द्र सिंह , सउनि ईशवर मण्डलोई , सउनि राकेश तिवारी , मातादीन , मनीष देथलिया का सराहनीय योगदान रहा ।

Sneha
san thome school

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button