अपराधदेवास

देवास में फिर एक मर्डर, संभवत गोली लगने से हुई मौत, अपराधों का ग्राफ चरम पर


देवास लाइव। देवास में लगातार जघन्य अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। 

औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत नागौरा रोड पर एक व्यक्ति का मर्डर हुआ है। मृतक का नाम अतुल उर्फ अनुज पिता राकेश वर्मा निवासी पीर कराडिया थाना क्षिप्रा जिला इंदौर बताया गया है। बताया जा रहा है मृतक अपने दो साथियों लोकेश और अजय के साथ पार्टी मानने गया था।

पुलिस को मृतक की लाश पार्वती मैरिज गार्डन के पास नाले के पास पड़ी हुई मिली है। सूत्रों के अनुसार रात में गोली चलने की वारदात हुई है। 

औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस जांच में जुटी है। 

san thome school
Sneha

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button