देवासनगर निगम

देवास में भी अब ड्राईव इन वेक्सीनेशन सेन्टर प्रारंभ, कार में ही लगेगा टीका




देवास लाइव।  आम नागरिको को कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु भोपाल रोड स्थित तुकोजीराव पवार स्टेडियम मे ड्राईव इन वेक्सीनेशन सेन्टर प्रारंभ किया गया है। 

निगम आयुक्त विशाल सिंह ने बताया की अब आम नागरीक अपने वाहन मे ही वेक्सीनेशन (टीकाकरण) करवा सकते है। कलेक्टर एवं प्रशासक चन्द्रमौली शुक्ला, आयुक्त विशालसिह चौहान ने नागरिको से अपील की है कि वे कोरोना नियम का पालन अवश्य करें, मास्क पहने, मास्क ही उपचार है।

san thome school
Sneha
Show More

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button