देवास लाइव। देवास के महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाया जाएगा। इसके लिए देवास विधायक गायत्री राजे पवार ने 50 लाख रुपए की राशि विधायक निधि से स्वीकृत करने की अनुशंसा की है।
विदित हो कि देवास में महामारी की वजह से ऑक्सीजन की भारी किल्लत है और इस वजह से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। कई जिलों में ऑक्सीजन के लिए प्लांट लगाए जा चुके हैं। देवास में भी लगातार प्लांट लगाए जाने की मांग की जा रही थी।