![](wp-content/uploads/2022/04/IMG_20210725_152810_0.jpg)
लोग जल्दबाजी में दुकानें खोलना शुरू ना करें, लाक डाउन जारी है
देवास लाइव। देवास जिले में लॉक डाउन की यथास्थिति 3 मई तक बनी रहेगी। केंद्र द्वारा जारी किए गए नए दिशा-निर्देश देवास में फिलहाल लागू नहीं किए जा रहे हैं। क्योंकि देवास के नजदीक इंदौर और उज्जैन जैसे हॉटस्पॉट बने हुए हैं। स्वयं देवास जिला भी रेड जोन में है। जिस वजह से यदि लॉक डाउन में ढील दी गई तो संक्रमण फैलने की संभावना है।
एडीएम एनके सूर्यवंशी ने बताया कि पिछली बार जो निर्णय जिला प्रशासन ने लिया था, वही 3 मई तक लागू रहेगा। संक्रमण से लोगों की सुरक्षा अति आवश्यक है। फिलहाल लोगों को किराना की आपूर्ति होम डिलीवरी के माध्यम से और दवा और दूध की सप्लाई निरंतर जारी है। यही व्यवस्था आगे 3 मई तक बनी रहेगी।
एडीएम ने स्पष्ट किया कि केंद्र द्वारा जारी दिशा निर्देश फिलहाल देवास में लागू नहीं किए जा रहे हैं इसमें जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की सहमति है।
![sardana](wp-content/uploads/2024/11/sardana-ad.webp)
![san thome school](wp-content/uploads/2024/03/san-thome-ad.webp)
![Sneha](wp-content/uploads/2023/10/snah-pharma.webp)