back to top
शुक्रवार, नवम्बर 7, 2025
होमदेवासदेवास में लॉक डाउन की यथास्थिति बनी रहेगी, 3 मई के बाद...

देवास में लॉक डाउन की यथास्थिति बनी रहेगी, 3 मई के बाद ही लिया जाएगा कोई निर्णय

लोग जल्दबाजी में दुकानें खोलना शुरू ना करें, लाक डाउन जारी है

देवास लाइव। देवास जिले में लॉक डाउन की यथास्थिति 3 मई तक बनी रहेगी। केंद्र द्वारा जारी किए गए नए दिशा-निर्देश देवास में फिलहाल लागू नहीं किए जा रहे हैं। क्योंकि देवास के नजदीक इंदौर और उज्जैन जैसे हॉटस्पॉट बने हुए हैं। स्वयं देवास जिला भी रेड जोन में है। जिस वजह से यदि लॉक डाउन में ढील दी गई तो संक्रमण फैलने की संभावना है।

एडीएम एनके सूर्यवंशी ने बताया कि पिछली बार जो निर्णय जिला प्रशासन ने लिया था, वही 3 मई तक लागू रहेगा। संक्रमण से लोगों की सुरक्षा अति आवश्यक है। फिलहाल लोगों को किराना की आपूर्ति होम डिलीवरी के माध्यम से और दवा और दूध की सप्लाई निरंतर जारी है। यही व्यवस्था आगे 3 मई तक बनी रहेगी।

एडीएम ने स्पष्ट किया कि केंद्र द्वारा जारी दिशा निर्देश फिलहाल देवास में लागू नहीं किए जा रहे हैं इसमें जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की सहमति है।

सौरभ सचान
सौरभ सचानhttp://dewaslive.com
सौरभ सचान देवास लाइव (dewaslive.com) के संपादक एवं प्रमुख हैं। देवास लाइव मध्यप्रदेश के देवास जिले से प्रकाशित एक प्रमुख डिजिटल हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है, जो स्थानीय खबरों, सामाजिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी घटनाओं को निष्पक्ष और सटीक रूप में प्रस्तुत करता है। सौरभ सचान की पत्रकारिता का उद्देश्य स्थानीय आवाज़ों को सामने लाना और देवास की जमीनी सच्चाई को जनता तक पहुँचाना है।
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments